हरियाणा में वकीलों के बीच जमकर मारपीट, चले लात-घूंसे...वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 10:49 AM (IST)
रेवाड़ी(महेंद्र भारती ): जिला बार एसोसिएशन परिसर में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब वकीलों के दो गुटों के बीच अचानक कहासुनी के बाद लात-घूंसे चलने लगे। मारपीट इतनी बढ़ गई कि वकील एक-दूसरे को जमीन पर गिराकर पीटते हुए दिखाई दिए। घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बार परिसर में कई वकील आपस में उलझे हुए हैं, कुछ उन्हें छुड़ाने का प्रयास करते नजर आते हैं, जबकि कुछ लोग मारपीट में सक्रिय रूप से शामिल दिखाई दे रहे हैं। घटना के दौरान बार परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कुछ देर के लिए कामकाज भी प्रभावित रहा। फिलहाल वकीलों के बीच हुई इस लड़ाई की असल वजह सामने नहीं आ पाई है। न ही इस मामले में अब तक किसी पक्ष की ओर से कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई गई है।
हालांकि, वीडियो के वायरल होने के बाद बार एसोसिएशन और प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। बताया जा रहा है कि मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों तक पहुंच चुकी है और वीडियो के आधार पर पूरे घटनाक्रम की जांच की जा सकती है। बार एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा भी आपसी विवाद को सुलझाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कदम उठाने की संभावना जताई जा रही है।