बहादुरगढ़ की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, केमिकल की वजह से कई फ्लोर आए चपेट में
punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 08:01 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार) : बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित जूता फैक्ट्री में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। आग से फैक्ट्री में रखा काफी कच्चा व तैयार माल जल कर राख हो गया। कई मशीनें क्षतिग्रस्त हुई हैं और भवन को भी काफी नुकसान पहुंचा है। आग इतनी भयंकर थी कि दर्जनभर फायर ब्रिगेड गाडियां लगी हुई लेकिन आग पर पूरी तरह काबू नही पा सकी।
जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी अनिल की एमआईई पार्ट-1 में बंसल पॉलीमर्स नाम से कंपनी है। जिसमें जूते तैयार किए जाते हैं। शुक्रवार की दोपहर यहां काम चल रहा था। करीब साढ़े 12 बजे अचानक एक हिस्से में आग सुलग गई। काम कर रहे कर्मचारियों ने दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए।
लेकिन तब तक आग तीन फ्लोर के हिस्सों को आग ने चपेट में ले लिया था। ज्वलनशील पदार्थ के चलते आग भड़की हुई थी। जिसका धुंआ दूर तक आसमान में दिखाई दे रहा था। आग ज्यादा होने के कारण खरखौदा और रोहतक से भी दमकल गाड़ियां बुलाई गई। लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट से बताया जा रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)