Haryana: पानीपत में टेक्सटाइल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जला, कई घंटे बाद पाया काबू

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 03:09 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत के पसीना गांव स्थित ओम बालाजी टेक्सटाइल फैक्ट्री में रविवार रात करीब पौने 9 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में देखते ही देखते आग इतनी फैल गई की पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की वजह से फैक्ट्री में रखा तैयार कपड़ा, कच्चा और तैयार धागा, रस्सी और मशीनें पूरी तरह से जलकर राख हो गया। जब फैक्ट्री में आग लगी, उस समय सभी कर्मचारी ड्यूटी करके अपने घर जा चुके थे।

फैक्ट्री संचालकों ने बताया कि फैक्ट्री से करीब पौने बजे फोन पर आग की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग में सूचना दी गई, जिसके बाद 8 दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची। आग इतनी तेजी से फैली थी कि जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं, तब तक फैक्ट्री का अधिकांश माल जल चुका था। फैक्ट्री संचालक ने बताया कि फैक्ट्री में आग की वजह से करोड़ों रुपये का माल जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही की फैक्ट्री में कर्मचारी नहीं थे, क्योंकि सब कर्मचारी ड्यूटी करके घर जा चुके थे। नहीं तो जानी नुकसान भी हो सकता था। 

फैक्ट्री संचालक हरिओम गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पानीपत में कई जगह आग लगने की वजह से हमें दमकल विभाग की गाड़ियां देरी से मिली। इसके वजह से आग ज्यादा फैल गई थी और यही कारण है कि अब तक भी आग पर काबू नहीं पाया गया है। उन्होंने बताया कि आग लगे हुए करीब 13 घंटे का समय बीत चुका है, लेकिन आज पर पूर्ण रूप से अब तक भी काबू नहीं पाया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static