मातनहेल पीएचसी हुआ अपग्रेड, 50 बैड वाले अस्पताल में 53 पोस्ट हुई स्वीकृत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 03, 2021 - 11:56 AM (IST)

झज्जर (प्रवीण धनखड़): कांग्रेस शासनकाल में झज्जर जिले के कस्बा मातनहेल की पीएचसी को अपग्रेड़ कर 50 बिस्तरों वाला अस्पताल किए जाने की मांग पूरी हो गई है। सरकार ने इसके लिए 53 पोस्ट सेंशन की है। इन पद को भरने के लिए सरकार द्वारा कार्यवाहीं भी शुरू कर दी गई है। झज्जर की विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने मातनहेल के पीएचसी को अपग्रेड़ कर उसे 50 बैड वाला अस्पताल बनाने पर खुशी जताई है और उम्मीद भी जाहिर की है कि सरकार स्वीकृत पदों पर जल्द ही भर्ती कर पदों को भरने का  काम करेगी।

भुक्कल ने यह भी कहा कि कांग्रेस शासनकाल में मातनहेल मेें पीएचसी को अपगे्रड़ किए जाने की घोषणा हुई थी। दो मंजिला भवन भी निर्माण कराने के लिए तत्कालीन सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आधारशिला रखी थी। बाद में इस भवन का निर्माण भी हो गया था। लेकिन हैरानी उस दौरान यह रहीं कि भाजपा की सत्ता आते ही इस परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था और जिस उद्देश्य के लिए दो मंजिला वातानूकुलित इमारत बनाई गई थी वह सहीं ढंग से उपयोग में नहीं लाई जा रही थी। मामले को विस में उठाया गया था। लेकिन चलो देरी से ही सही सरकार की आंखें खुली है और सरकार ने इसके लिए 53 पदों को स्वीकृत कर उन पर काम शुरू किया है। उन्हें उम्मीद है कि सरकार जल्द ही इन पदों को भरने का काम करेगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static