एमबीए पढ़े-लिखे युवाओं ने बदली गांव की तस्वीर, सफाई कर्मचारी से मिली प्रेरणा

punjabkesari.in Monday, May 14, 2018 - 12:36 PM (IST)

सिरसा:  सिरसा के गांव रामपुर खेड़ी में युवाओं ने मिलकर गांव की तस्वीर बदल दी। हर गली और हर नुक्कड़ की सफाई अपने हाथों से की बिना किसी पंचायत के सहयोग। इतना ही नहीं इन युवाओं ने बस स्टॉपेज की मरम्मत करके उसे बैठने के लायक बनाया। युवाओं का कहना है कि गांव की गलियां काफी समय से टूटी हुई थी। जिसकी वजह से नालियों का पानी भी बीचों-बीच आकर रूकता था। तभी हमने सोचा कि एकजुट होकर गांव में सफाई की जाए।

उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी प्रेरणा गांव में काम करने वाले सफाई कर्मचारी शेरा से मिली। वह पूरा दिन बड़ी ही मेहनत और लग्न के साथ सफाई में जुटा रहता है। उसके पास कूड़ा डालने के लिए भी कोई साधन नहीं है। फिर भी दुसरों से रेहड़ी मांग-मांग कर वह ये काम करता है। पहले तो हम इस ग्रुप में कुछ ही थे लेकिन अब धारे-धीरे हमारी टीम बढ़ रही है। लोग इस काम के लिए आगे आ रहे है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static