जिस घर में बजनी थी शहनाई, दुल्हन ने बजवा दिया पुलिस सायरन

punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 09:53 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): जिस घर में आज शहनाई बजनी थी उस घर में दुल्हन ने पुलिस के सायरन बजवा दिए। दुल्हन ने अपने ही पार्षद पिता और मां के खिलाफ जबरन शादी करवाने और घर पर बंधक बनाने की शिकायत पुलिस को ईमेल कर दी। इस शिकायत पर एसीपी स्तर के अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवती को रेस्क्यू कर लिया। युवती को शेल्टर होम भेजते हुए युवती के पिता नरेश कटारिया और उसकी मां राजबाला कटारिया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 


पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-9 की रहने वाली युवती नेहा कटारिया की आज चार दिसंबर को शादी होनी थी। लेकिन शादी से एक दिन पहले उसने हरियाणा के मुख्यमंत्री, नायब सिंह सैनी, गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त और महिला आयोग को मेल भेजकर घर में बंधक बनाने और जबरदस्ती शादी कराए जाने के बारे में जानकारी दी। ईमेल के जरिए भेजी शिकायत में कहा कि वह 28 साल की है और वह अभिषेक नामक युवक से पिछले 15 साल से प्यार करती है। उसके माता-पिता ने उसकी शादी उसकी मर्जी के खिलाफ दौलताबाद के रहने वाले एक युवक से तय कर दी। लडक़ी ने आरोप लगाया कि उसने अपने मां-बाप को शादी करने से इंकार कर दिया, लेकिन उन्होंने जबरन उसकी शादी चार दिसंबर को तय कर दी। जब उसने विरोध किया तो उसके पिता नरेश कटारिया और मां राजबाला ने उसे बंधक लिया और उसे कई दिनों से घर में कैद कर रखा गया। वहीं  उसका मोबाइल भी छीन लिया। युवती ने पुलिस को बताया कि उसने एमबीए, बी.एड और एम.एड की पढ़ाई कर रखी है। उसकी शादी उसकी मर्जी के खिलाफ कराई जा रही है। इस शिकायत पर पुलिस हरकत में आ गई और युवती के घर पुलिस बल पहुंच गया। यहां युवती को पुलिस ने रेस्क्यू किया और सेक्टर-9 थाने में लीगल एडवाइजर के सामने उसकी शिकायत लेकर केस दर्ज कर लिया। युवती को पूछताछ के बाद उसे सेफ हाउस भिजवा दिया। सेक्टर-9 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 

 

मामले में पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप कुमार ने कहा कि फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती को शेल्टर होम भेजा गया है। युवती के अदालत में बयान दर्ज कराए जाएंगे। मामले की जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि मामले में आरोपी नरेश कटारिया भाजपा की टिकट पर नगर निगम चुनाव में वार्ड आठ से मैदान में उतरे थे और चुनाव जीतकर पार्षद बने। बेटी द्वारा पार्षद पिता और माता पर लगाए गए आरोपों ने उन्हें सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static