MCG ने  GRAP-4 का उल्लंघन करने वाले 44 पकड़े, 3 लाख का जुर्माना लगाया

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 10:40 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए एनजीटी ने ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान की चौथी स्टेज को लागू कर दिया है। इसके तहत कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं जिसके बाद शहर में लॉकडाउन जैसी स्थिति हो गई है। ग्रैप नियमों का पालन करवाने के लिए नगर निगम ने अलग-अलग टीमें लगाई हुई हैं जो प्रदूषण फैलाने वालों व ग्रैप नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।


मंगलवार को निगम टीमों ने क्षेत्र में निगरानी करते हुए ग्रैप नियमों की उल्लंघना करने वाले 44 व्यक्तियों पर 3 लाख 3 हजार रूपए का जुर्माना लगाया है। इनमें तंदूर में कोयला या लकड़ी जलाने के मामले में 27 चालान, प्रतिबंध के बावजूद निर्माण व तोड़फोड़ करने के मामले में 14 चालान, कचरा डंपिंग के मामले मेें एक चालान, बिना ढके निर्माण सामग्री रखने या परिवहन करने के मामले में 2 चालान तथा प्रदूषण बढ़ाने वाली अन्य गतिविधियां करने के मामले में 10 चालान किए गए हैं।

वहीं, नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार ने भी विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करके सफाई व्यवस्था व ग्रैप नियमों की पालना का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बेहतर करने तथा कचरे का नियमित उठान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रैप-4 के तहत प्रतिबंधित गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए तथा अगर कोई व्यक्ति इस प्रकार की गतिविधि करता है, तो उसे तुरंत रोकने के साथ ही उसका नियमानुसार चालान किया जाए।

 

निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग के अनुसार ग्रैप-4 की पालना में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत सडक़ों व पेड़ों पर सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट के शोधित पानी का छिडक़ाव लगातार जारी है। इसके  लिए एंटी स्मॉग गन व वाटर टैंकर लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सडक़ों की सफाई मैकेनाइज्ड की जा रही है, ताकि धूल ना उड़े। इसके लिए 16 मशीनें रात्रि के दौरान विभिन्न सडक़ों पर कार्य कर रही हैं। ग्रैप नियमों की अवहेलना करने वालों के नियमानुसार चालान भी किए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static