भूजल स्तर बढ़ाने के लिए स्ट्रीट लेवल रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम की MCG ने की शुरूआत
punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2024 - 06:26 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-44 में पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्ट्रीट लेवल वाटर हार्वेस्टिंग बनाया गया है। इसका उद्घाटन वीरवार को नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डाॅ बलप्रीत सिंह तथा हरियाणा स्टेट सीएसआर ट्रस्ट के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह द्वारा आरएसपीएल लिमिटेड के प्रेजिडेंट सुशील वाजपेयी व अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
यहां बनाए गए रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर लगभग 20 लाख रूपए की लागत आई है, जो आरएसपीएल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा सीएसआर के तहत खर्च की गई है। आने वाले समय में गुरुग्राम के अन्य स्थानों पर भी इस प्रकार के रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाए जाएंगे, ताकि बरसात के पानी को ज्यादा से ज्यादा हारवैस्ट किया जा सके। पायलट प्रोजेक्ट के तहत सेक्टर-44 में बनाए गए इस स्ट्रीट लेवल वाटर हार्वेस्टिंग की क्षमता 72 हजार लीटर है तथा इसमें लगाए गए पाइपों की क्षमता 2500 लीटर प्रति घंटा है। इसमें 4 इंच डायमीटर के 9 पाईप बोर किए गए हैं। इसके अलावा, 150 एमएम डायमीटर के 2 आरसीसी इनलेट लगाए गए हैं।