''भाभी'' को जलील करने का काम कर रहे हैं हरियाणवी सिंगर: एमडी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2020 - 06:34 PM (IST)

कैथल (सुखविन्द्र सैनी): 'देसी-देसी ना बोल्या कर छोरी रै' जैसे फेमस गाने गा चुके हरियाणवी सिंगर एमडी ने दूसरे हरियाणवी सिंगरों से अपील करते हुए कहा कि  वे हरियाणा की संस्कृति को प्रमोट करें। उन्होंने यह भी कहा कि भाभी को हरियाणा में मां का दर्जा दिया जाता है और दूसरी तरफ आज कल हरियाणवी सिंगर भाभी के रिश्ते को जलील करने का काम कर रहे हैं। एमडी ने कहा कि उनकी दूसरे सिंगर्स अपील है कि प्लीज ऐसे गीत न गाएं, जिससे हरियाणा की संस्कृति खराब न हो।

दरअसल, हरियाणवी सिंगर एमडी बुधवार अपनी साइकिल यात्रा के साथ कैथल पहुंचे। एमडी ने साइकिल यात्रा ड्रग्स फ्री हरियाणा करने के लिए चलाई है। यह यात्रा 16 फरवरी को गुडग़ांव से शुरू हुई थी, जो 1 मार्च को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल निवास पर खत्म होगी। एमडी ने कहा कि उनकी यात्रा जिस भी जिले में जाती है, वहां वह स्कूल व कॉलेज में बच्चों को नशा न करने की शपथ दिलाते हैं, क्योंकि आज बहुत से परिवार नशे के कारण बर्बाद हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static