MDU हॉस्टल में छात्र ने किया आत्महत्या का प्रयास, पी.जी.आई. में भर्ती

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2019 - 02:14 PM (IST)

रोहतक (मैनपाल): एम.डी.यू. के हॉस्टल-6 में छात्र द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया। छात्र को पी.जी.आई. में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालात नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने छात्र के आत्महत्या करने के प्रयास के बारे में जांच शुरू कर दी। छात्र नेता भी मामले में खुलकर सामने आए हैं। वीडियो वायरल कर छात्र नेताओं ने एम.डी.यू. प्रशासन समेत वार्डन पर तानाशाही रवैया बरतने का आरोप लगाया है।  उन्होंने एम.डी.यू. प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अधिकारी समय रहते छात्रों की समस्याओं का हल नहीं कर पा रहे हैं, जिससे छात्र इस तरह कदम उठाने को मजबूर है।

जानकारी के मुताबिक हॉस्टल-6 में एम.ए. इकोनोमिक्स प्रथम वर्ष के छात्र जोन ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। 
हॉस्टल के अन्य छात्रों ने जोन को पी.जी.आई. भर्ती करवाया। छात्र संगठन के लोकेश ने वीडियो वायरल कर कहा कि पिछले कई दिनों से जोन हॉस्टल की समस्या से परेशान था जिसको लेकर वार्डन शक्ति उसे परेशान करता। जोन ने कई बार वार्डन से अनुरोध किया था कि उसे कुछ दिन हॉस्टल में रहने दे, उसे जल्द हॉस्टल अलॉट हो जाएगा। इसके बाद वह अपने हॉस्टल में चला जाएगा लेकिन जोन को इस तरह से परेशान किया गया जिसके चलते उसने वार्डन की बेरुखी के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।

देर रात छात्रों ने किया प्रदर्शन
छात्र संगठनों ने देर रात छात्र जोन के पक्ष में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। गेट नंबर 1 पर प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने मांग है कि जोन ने वार्डन द्वारा अधिक परेशान करने के चलते यह कदम उठाया है। इसलिए वार्डन को तुरंत प्रभाव से पद हटाया जाए। छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए एम.डी.यू. प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों का कहना है कि जब तक छात्रों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

प्रदर्शन के चलते गेट-2 खोला 
गेट नंबर-1 पर प्रदर्शनकारी छात्रों से आवागमन प्रभावित होता देख, एम.डी.यू. के सुरक्षा अधिकारियों ने गेट नंबर 2 खोला। इसके बाद छात्र लगातार अपनी मांगों पर डटे हुए हैं। धरने पर बैठे छात्रों ने 2 वार्डनों के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। समाचार लिखे जाने एम.डी.यू. का कोई वरिष्ठ अधिकारी छात्रों से मिलने नहीं पहुंचा था, जिसको लेकर छात्रों में भारी रोष बना हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static