हरियाणा में पत्रकारों की पेंशन बढ़ने पर मीडिया वेलबिंग एसोशिएशन ने किया जोरदार स्वागत
punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2023 - 10:55 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): मीडिया वेलबिंग एसोशिएशन के जिला अध्यक्ष देवीदास शारदा व जिला महासचिव कुलवंत सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री की पेंशन बढ़ोतरी की घोषणा का जोरदार स्वागत किया है। उन्होंने बताया कि 16 मार्च को एसोसिएशन के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया था।एसोसिएशन ने पेंशन बढ़ाने की मांग प्रमुखता से उठाई थी।संस्था के महासचिव सुरेंद्र मेहता ने सी एम की आज की इस बढ़ोतरी की घोषणा का स्वागत व आभार व्यक्त किया है।
सिरसा में सीएम के फैसले का किया गया स्वागत
पत्रकारों के हितों के लिए समय समय पर हरियाणा के मुख्यमंत्री को पत्रकारों की समस्या के बारे में मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन अगवत करवाने में अपनी भूमिका अदा करती रही है पत्रकारों द्वारा रखी गई मांगों को लेकर आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा संत धन्ना भगत जयंती के अवसर पर पत्रकारों की पेंशन को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 11,000 रुपये की घोषणा कर पत्रकारों को सम्मान देने का काम किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संसार भूषण ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि पत्रकारों की पेंशन राशि ऑटोमेशन मोड पर डीए में वार्षिक वृद्धि के अनुपात में बढ़ेगी। मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष चन्द्र शेखर धरणी व महासचिव सुरेंद्र मेहता द्वारा पिछले दिनों पत्रकारों के हितों को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन भी सौपा था जिसमें पत्रकारों की पेंशन को बढ़ाने की भी मांग रखी गई थी हालाकी जो मांग एसोसिएशन ने रखी थी उतनी तो पेंशन नहीं बढ़ोतरी की गई लेकिन शुरुआत कर दी गई है। पदाधिकारियों ने मख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एसोसिएशन द्वारा पत्रकारों के हितों को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई मांगों को मुख्यमंत्री जल्द से जल्द पूरा कराने में अपनी भूमिका अदा करेंगे।
संत धन्ना भगत जयंती के अवसर पर पत्रकारों के हित में पेंशन को 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 11 हजार रुपये की घोषणा करना मुख्यमंत्री का सराहनीय कदम। जिसको लेकर पत्रकार जगत में खुशी की लहर है। मीडिया वेल्बीनग एसोसिएशन जिला अध्यक्ष कुरुक्षेत्र पवन चोपड़ा की ओर से मुख्यमंत्री द्वारा की गई इस घोषणा का स्वागत किया गया। चोपड़ा ने बताया कि इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पत्रकारों के हित में कई बड़े फैसले लिए गए जिनमें पत्रकारों पेंशन लगाए जाना एक बहुत ही बड़ा ऐतिहासिक कदम था !उन्होंने बताया कि हाल ही में हरियाणा मुख्यमंत्री निवास पर मीडिया वेल्बीनग एसोसिएशन की ओर से चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी व महासचिव सुरेंद्र मेहता सहित एसोसिएशन की ओर से पत्रकारों की पेंशन बढाने के लिए मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा गया था! मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अनुकूल कार्य वातावरण सुनिश्चित करने व उभरती चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रिंट मीडिया उद्योग अपेक्षित साधन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया हमेशा प्रासंगिक और विश्वसनीय रहेगा और हितधारकों को इस अवसर पर आगे बढऩे की जरूरत है। सीएम खट्टर ने कहा कि समाचार को व्यापक प्रसार सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रिय भाषाओं का मीडिया संदेश में अहम योगदान रहा। उन्होंने कहा कि डेस्क पत्रकारों को सभी कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की योजना है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)