हैबतपुर बन रहे मेडिकल कॉलेज का नाम होगा संत धन्ना भगत मेडिकल कॉलेज

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2023 - 07:53 PM (IST)

जींद: जिले के गांव हैबतपुर में बन रहे मेडिकल कॉलेज का नाम अब संत धन्ना भगत मेडिकल कॉलेज होगा। कैथल जिले के धनोरी गांव में रविवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इसकी घोषणा की। वहीं बता दें कि आज संत धन्ना भगत जाट की राज्य स्तरीय जयंती मनाई जा रही है। धनौरी गांव जयंती को लेकर आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने इसकी घोषणा की, इस मौके पर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सहित भाजपा के तमाम सांसद विधायक व मंभी मौजूद थे।  कॉलेज के प्रथम चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। अगस्त में माह से कॉलेज में मेडिकल की कक्षाएं शुरू करने का सरकार का प्रयास है। पिछले दिनों डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने अगस्त में कछाएं शुरु करवाने की बात कही थी।  

24 एकड़ में बन रहा मेडिकल कॉलेज

पिछले साल स्थानीय लोगों ने इस मेडिकल कॉलेज का नाम गुरु तेग बहादुर के नाम पर रखने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा था।  लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी। सीएम खट्टर ने संत धन्ना भगत जाट के नाम से इसकी घोषणा कर दी है। हैबतपुर गांव में 24 एकड़ जमीन में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है। अगस्त तक मेडिकल कॉलेज के प्रथम चरण का काम पूरा हो जाएगा और इसमें ओपीडी शुरू होने की पूरी संभावना मानी जा रही है।

मेडिकल की लागत करीब 560 करोड़

इसके बाद जींद ही उपचार की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। करीब 560 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज का प्रथम चरण का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। एलएंडटी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा इसका निर्माण किया जा रहा है। प्रथम चरण में मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में 19 बड़े ब्लॉक बन रहे हैं। 

               (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static