कुरुक्षेत्र में हुई 55 खाप प्रतिनिधियों की बैठक, हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव व MSP को लेकर सरकार को टो टूक(VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 07:42 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोर) : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में सर्वजातीय जन कल्याण के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम खंडेला की अध्यक्षता में 55 खाप प्रतिनिधियों की बैठक हुई। जिसमें हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव व एमएसपी गारंटी कानून पर सरकार को दो टूक चेतावनी देते हुए एक माह का समय दिया गया। बैठक में फैसला लिया गया कि यदि इस अवधि में फैसला नहीं लिया तो जींद में एक बड़ा जन आंदोलन होगा। साथ ही जनप्रतिनिधियों विधायक-सांसदों को भी अपना रुख स्पष्ट करना होगा अन्यथा उनका भी बायकाट किया जाएगा।

PunjabKesari

PunjabKesari

वरिष्ठ खाप नेता टेक राम कंडेला ने बताया कि बैठक में प्राकृतिक व मोटी खेती को बढ़ावा देने, भारी बरसात के कारण खराब हुई फसलों का मुआवजा दिलवाने, 36 बिरादरियों के भाईचारे को मजबूत करने, युवाओं को नशे से दूर रखने जैसे कई अहम मुद्दों को लेकर भी प्रस्ताव पारित किए गए। भारतीय किसान यूनियन नेता जगदीप चहल ने कहा कि बैठक में राखी के दिन बहनों से प्रार्थना की गई कि वह अपने भाइयों से कसम लें कि वो हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव को लेकर उनका समर्थन करेंगी। वहीं विधायकों व सांसदों से भी इस बार अपना रुख स्पष्ट करने को कहा गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static