हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी मर्सिडीज बसें: 1168 की खरीद करेगी सरकार; 650 नई बसों की खरीद पूरी

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2024 - 12:27 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा के लोगों का सफर जल्द ही सुहाना होने वाला है। रोडवेज ने 650 नई बसों की खरीद को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। इनमें 500 नॉन एसी स्टैंडर्ड और 150 एचवीएसी बसें शामिल हैं। इन बसों की खरीद के बाद विभाग जल्द 518 अन्य नई बसों की खरीद प्रक्रिया शुरू करेगा। जिनमें 500 एचवीएसी बसें लेने की योजना है। 18 लग्जरी बसों की खरीद की जाएगी। 

बताया जा रहा है कि अभी परिवहन विभाग के पास 06 वोल्वो बसें, 12 मर्सडिज, 153 एचवीएसी, 03 सीएनजी, 10 सिमी लो फ्लोर बसें, 278 मिनी बसें, 3203 प्लेन बसें हैं। कुल मिलाकर परिवहन विभाग के बेड़े में 1168 नई बसें शामिल हो जाएंगी। अभी परिवहन विभाग के बेड़े में कुल 4227 बसें हैं । इनमें 562 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत शामिल हैं। सरकार द्वारा 1168 नई बसों की खरीद करने के बाद परिवहन विभाग का बेड़ा 5,395 बसों वाला हो जाएगा।

प्लानिंग के लिए हायर की निजी कंपनी

हरियाणा परिवहन विभाग की ओर से एक निजी कंपनी को हायर किया गया है, जो शौचालयों को चकाचक करने के मामले में अपनी योजना बताएगी। यह काम परिवहन मंत्री असीम गोयल के निर्देशों के बाद युद्ध स्तर पर चल रहा है। निरीक्षण टीम करीब एक सप्ताह में अपना काम पूरा कर लेगी। इसके बाद बस स्टैंड के शौचालयों को चकाचक करने का काम सिरे चढ़ाया जाएगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static