हिसार में शून्य से नीचे पहुंचा पारा

punjabkesari.in Thursday, Dec 27, 2018 - 12:38 PM (IST)

हिसार(राठी): हिसार में शीत लहरों के चलते ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। रात्रि पारा जमाव बिन्दु से नीचे पहुंच गया है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार रात्रि शून्य से नीचे -1.0 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। जो 5 सालों में नीचे गया है। 2013 में यह तापमान -0.8 डिग्री सैल्सियस रहा था। वहीं कृषि क्षेत्र में रात्रि पारा 0.1 डिग्री सैल्सियस रहा। जो सामान्य से 8 डिग्री सैल्सियस नीचे है। 1.5 किलोमीटर प्रति घंटा से चल रही बर्फीली हवाओं के कारण रात्रि पारे में गिरावट आ गई है। यह पारा शिमला के रात्रि पारा 2.7 डिग्री सैल्सियस से नीचे रहा।

वहीं अब रात्रि के समय पाला पडऩे से ठंड का प्रकोप बढ़ेगा। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार बर्फीली हवाओं के चलते रात्रि पारा जमाव बिन्दु से नीचे पहुंचा। रात्रि पारा जहां -1.0 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया वहीं दोपहर का पारा 20.5 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि मंगलवार के मुकाबले बुधवार को हवाएं चलने से कोहरे का असर कम था। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 3-4 दिन में तापमान में गिरावट बनी रहेगी। इस दौरान बादलवाई भी रह सकती है। वहीं कृवि कृषि मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डा.मदन लाल खिचड़ ने बताया कि 31 दिसम्बर तक मौसम खुश्क रहेगा। 

Deepak Paul

Related News

भाजपा से नाराज सावित्री जिंदल कांग्रेस का पकड़ सकती हैं हाथ, हिसार विधानसभा से ठोका टिकट का दावा

Haryana Assembly Election: हिसार में नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 103 नामांकन पत्र

हिसार से निर्दलीय प्रत्याशी तरुण जैन को मिला ''बिजली का खंभा'' चुनाव चिन्ह, कहा- जनता के हितों के लिए हर हाल में लडूंगा चुनाव

हिसार में भाजपा को एक और झटका, नगर पालिक चेयरमैन ने रमेश बैटरीवाला ने बड़ौली को भेजा इस्तीफा

गन्नौर के बलि कुतुबपुर गांव पहुंचे देवेंद्र कादियान, लोगों ने किया जोरदार स्वागत

BJP की टिकट को लेकर आश्वस्त हैं देवेंद्र कादियान, कहा- गरीबी से उठ मेहनत कर यहां पहुंचे

Aman Manu in KBC: कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचे मनु और अमन, भाकर ने ''मोहब्बतें'' फिल्म के डायलॉग से जीता सबका दिल

मनोहर लाल के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे सीएम सैनी, बोले- हार की तरफ बढ़ रही कांग्रेस

हमारा लक्ष्य है कि हर छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक समान पहुंच प्राप्त हो : प्रीति, वैष्णवी

भिवानीः भाजपा प्रत्याशी कपूर वाल्मीकि के नोमिनेशन पर पहुंची किरण चौधरी, कांग्रेस को बताया हुड्डा पिता-पुत्र की पार्टी