चोरों का कारनामा: मेट्रो ट्रैक से 1 KM लंबा केबल काट हो गए फरार... दो सालों में यह चौथी घटना

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 01:01 PM (IST)

फरीदाबाद:  जिले में एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक पर चोरों ने एक बार फिर से चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मेट्रो थाना पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज की है। डीएमआरसी में सहायक खंड अभियंता अखिलेश वर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

 उन्होंने बताया कि सोमवार तड़के 3:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि बाटा मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैक पर बिछी फोर टीसी केबल चोरी हो गई है। इसके तुरंत बाद, पुलिस ने जांच के लिए मौके पर पहुंचकर स्थिति का आकलन किया। 

जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद में पिछले दो सालों में यह चौथी बार है जब चोरों ने मेट्रो ट्रैक से केबल चुराई है। दिसंबर 2023 में दो बार और जनवरी 2024 में भी चोरों ने केबल चुराई थी। यह स्पष्ट है कि चोरों ने रस्सी या अन्य साधनों का उपयोग करके एलिवेटेड ट्रैक पर चढ़कर यह वारदात की। फोर टीसी केबल मेट्रो ट्रैक पर बिछाई जाती है और यह ओवरहेड वायर में करंट की आपूर्ति करती है। मेट्रो के संचालन के लिए तीन प्रकार के केबल का उपयोग किया जाता है। ओवरहेड केबल से करंट मिलता है, जबकि आरसी केबल मेट्रो के इंजन को रिटर्न करंट प्रदान करता है. इस चोरी से मेट्रो की सेवा बाधित हो सकती थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static