अगले महीने से हरियाणा के इस जिले में चलेगी मेट्रो ट्रेन! इन लोगों को मिलेगा फायदा

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 01:04 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: हरियाणा में मेट्रो के विस्तार की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। इसी संबंध में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने हरियाणा के सोनीपत के लघु सचिवालय में नई दिल्ली मेट्रो के विस्तार को लेकर एक अहम बैठक भी की। इस बैठक में सोनीपत नगर निगम के आयुक्त हर्षित कुमार, एसडीएम सुभाष चंद्र और हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के सलाहकार एसडी शर्मा भी मौजूद रहे।


 जानकारी देते हुए बताया गया कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से एनएचआई और पीडब्ल्यूडी विभाग से रिठाला नाथूपुर मेट्रो के विस्तार के दौरान जमीन संबंधी बाधाओं को लेकर भी अपडेट मांगा गया था। जल्द ही एचएमआरटी को समस्या से संबंधित रिपोर्ट भेजने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उनका कहना है कि अगर जमीन अधिग्रहण करनी है या फिर कोई सरकारी जमीन है तो उसका ब्योरा भी भेजा जाए।

23 फरवरी को होगा निरीक्षण एचएमआरटी के सलाहकार एसडी शर्मा सोनीपत नगर निगम कमिश्नर एसडीएम व अन्य अधिकारियों के साथ 23 फरवरी को हरियाणा में मेट्रो विस्तार की साइट का संयुक्त निरीक्षण करने जा रहे हैं।

इसके बाद ही कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा। सोनीपत से हर रोज करीब 50 हजार यात्री नौकरी के लिए दिल्ली आते-जाते हैं। सोनीपत से दिल्ली के बवाना, नरेला-नांगलोई व नजफगढ़ जाने में काफी समय की बचत होगी। इस बैठक में सोनीपत नगर निगम के आयुक्त हर्षित कुमार, एसडीएम सुभाष चंद्र और हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के सलाहकार एसडी शर्मा भी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static