Bhiwani: क्रशर जोन में प्रवासी श्रमिक ने उठाया खौफनाक कदम, पीछे छोड़ गया 2 मासूम व पत्नी

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2024 - 04:02 PM (IST)

चरखी दादरी: पिचौपा कलां क्रशर जोन में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाने से यूपी निवासी प्रवासी श्रमिक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर अटेला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहां कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

अस्पताल पहुंचे मृतक के रिश्तेदार बीरबली ने बताया कि यूपी के चित्रकूट जिले के कटिपा गांव निवासी रिश्ते में उसका जीजा करीब 29 वर्षीय अखिलेश पिचौपा कलां क्रशर जोन में काम करता था। वह अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ यहां रहता था। रात को वह अपने कमरे में चला गया। शनिवार सुबह वह नहीं उठा तो उसे उठाने के लिए कमरा खोलने का प्रयास किया गया लेकिन कमरे के अंदर से कुंडी लगा रखी थी। बाद में कमरे के गेट को कटर से काटकर खोला गया तो अखिलेश कमरे में फंदे से लटक रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static