1 मार्च से 100 रुपये प्रति किलो बेचा जाएगा दूध, सतरोल खाप ने किया फैसला

punjabkesari.in Saturday, Feb 27, 2021 - 04:12 PM (IST)

नारनौंद (हरिकेष): जहां एक तरफ पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं, वहीं किसानों के समर्थन में नारनौंद में सतरोल खाप ने 1 मार्च से दूध 100 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बेचने का निर्णय लिया है। नारनौंद के दादा देवराज धर्मशाला में सतरोल खाप की बैठक में यह फैसला लिया गया। 

जानकारी देते हुए सतरोल खाप के प्रधान रामनिवास लोहान व प्रवक्ता फुल कुमार ने बताया कि किसानों के समर्थन में यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार तीन महीने हो गए टस से मस नहीं हो रही। किसानों को आंदोलन करते हुए 3 महीने से ज्यादा का समय हो गया है।

उन्होंने बताया कि आज सतरोल खाप ने यह फैसला लिया है कि डेरी और दूध के केंद्रों को किसान 100 रुपय प्रति किलो दूध देंगे। वहीं गरीब आदमी व आपस में दूध देने पर कोई भी पाबंदी नहीं लगाई गई हैं। बता दें कि सतरोल खाप एक बड़ी खाप है और किसानों के समर्थन में पहले भी कई फैसले ले चुकी है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static