20 मार्च को लाखों की संख्या में दिल्ली कूच करेंगे किसान, अपनी मांगों के लेकर सरकार को घेरेंगे
punjabkesari.in Sunday, Mar 05, 2023 - 07:18 PM (IST)

डेस्क: संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में 20 मार्च को लाखों की संख्या में किसान दिल्ली में कूच करेंगे। इस दौरान बजट और मांगों पर वादाखिलाफी को लेकर केंद्र सरकार से सवाल भी किए जाएंगे। बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा सरकार की नीतियों के खिलाफ है। उनकी मांगे पूरी न होने की वजह से भारी रोष है। किसानों का कहना है कि लोकसभा चुनावों से पहले फिर से देश में बड़ा आंदोलन करेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)