सरकारी नौकरी के नाम पर ठगे लाखों, पुलिस ने किया मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2019 - 05:57 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला): फतेहाबाद से सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। जहां टोहाना के पीड़ित परिवार से पंजाब के व्यक्ति के खिलाफ सरकारी नौकरी के नाम पर पैसे लेने का मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित का आरोप है जब उसने नौकरी न लगने पर पैसा वापिस की मांग की तो आरोपी ने उसे पंचायत में पैसे देने को कहा था लेकिन उसने पैसे लौटाए नहीं। जिसके वाद उसने मजबूर होकर पुलिस का सहारा लेना पड़ा। फिलहाम पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जिसके बारे में पुलिस उपअधिक्षक उमेद सिंह ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही इस मामले में जांच के बाद गिरफतारी कर जी जाएगी। इस मामले में आरोपी युवक पड़ोसी राज्य पंजाब से संबध रखता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Related News

static