सिरसा में व्यापारी से मांगी गई लाखों रुपए की फिरौती, इस गैंगस्टर के नाम पर विदेश से आया फोन

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2023 - 04:51 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): शहर की अनाज मंडी में एक व्यापारी को अंतर्राष्ट्रीय फोन करके अनमोल बिश्नोई के नाम पर 10 लाख की फिरौती मांगी गई। साथ ही पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले को सीआईए और साइबर सेल को जांच के लिए सौंपा गया है।

बता दें कि हरियाणा में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है। नामी गैंगस्टरों के नाम पर अन्य अपराधी लोगों को धमका कर रंगदारी मांग रहे है। ऐसे में एक मामला सिरसा से निकल कर सामने आया है, जहां एक व्यापारी से फोन कर फिरौती मांगी गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कॉल डिटेल खंगालने में जुट गई। मामले की जानकारी देते हुए सिरसा के डीएसपी साधु राम ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही इसकी जांच के लिए संयुक्त टीमों का गठन किया गया। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।  

                 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static