बस स्टैंड का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री असीम गोयाल, यात्रियों से बातचीत कर हैप्पी कार्ड का लिया फीडबैक

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 08:13 PM (IST)

कैथल(जयपाल रसूलपुर): हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने जनता को बेहतर सेवाएं देने के वायदे को लेकर आज कैथल के बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया। जिसमें बहुत सी सेवाओं की जांच की।  मुख्यतः परिवहन मंत्री ने बस स्टैंड पर शौचालयों को लेकर मिल रही शिकायतों का जायजा लेने पहुंचे थे। इसके अलावा हैप्पी कार्ड व बसों की अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बस अड्डे पर सवारियों और चालक-परिचालक से भी बातचीत की ताकि सेवाओं को और भी बेहतर किया जा सके। 

PunjabKesari

पत्रकारों से बातचीत करते हुए परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा कि सरकार की हैप्पी कार्ड योजना के कार्डों का जायजा लेने के लिए यहां पहुंचा था। शौचालयों को लेकर बहुत सी शिकायतें आती हैं, तो इसी को लेकर आज कैथल बस स्टैंड पर भी शौचालयों की जांच की है, जिनमें कुछ खामियां हैं तो उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की खास हिदायतें है कि बस अड्डे पर आने वाला हर यात्री हैप्पी होना चाहिए। 

इस दौरान आंगनवाडी केर्द्रों पर बोलते हुए परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा कि उनके विभाग द्वारा प्रदेश में बनेगी 90 मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र बनाए जायेंगे। हर विधानसभा में एक आंगनबाड़ी को मॉडल बनाने की योजना बनाई है, इस समय प्रदेश में चल रहे 25 हजार 962 आंगनवाड़ी सेंटरों में से 8 हजार स्मार्ट प्ले स्कूलों पर कर रहे हैं। आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों को मिलेंगे सभी मूलभूत सुविधाएं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि 14 से 18 साल स्कूल में पढ़ने वाली किशोरियों के लिए फोर्टीफाइड दूध की योजना आरंभ की है ताकि पोषण की कमी उनमें ना हो। 

इस दौरान परिवहन मंत्री असीम गोयल विनेश फोगाट पर भी बोलते हुए नजर आए। उन्होंने कहा विनेश ने पूरे भारत का नाम रोशन किया है। कहीं ना कहीं ये दुर्भाग्यपूर्ण है और इसके लिए प्रधानमंत्री से भी बातचीत कर रहे हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static