राज्यमंत्री डा. बनवारी लाल कल हिसार में

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 09:03 AM (IST)

हिसार(पंकेस): उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने बताया कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्यमंत्री डा. बनवारी लाल 21 मई को जिले में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि राज्यमंत्री डा. बनवारी लाल 21 मई, सोमवार को सुबह 11 बजे लघु सचिवालय में आयोजित होने वाली जिला लोक सम्पर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं का समाधान करवाएंगे।

इसके पश्चात दोपहर 2 बजे वे खेदड़ में बनने वाले नहरी पानी आधारित जलघर तथा कुंभा खेड़ा में जल वितरण योजना का शिलान्यास करेंगे। राज्यमंत्री दोपहर 3 बजे गांव मदनपुरा में कुंदनपुरा व मदनपुरा के लिए बनने वाले नहरी पानी आधारित जलघर की आधारशिला रखेंगे तथा लितानी के नवनिर्मित बूसटिंग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात सायं साढ़े 4 बजे राज्यमंत्री गांव गैबीपुर में नवनिर्मित बूसटिंग स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Related News

static