हिसार-तिरुपति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 4 को रहेगी रद्द, यहां देखें डिटेल

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 12:57 PM (IST)

हिसार: दक्षिण मध्य रेलवे पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेन संख्या 04717, हिसार-तिरुपति साप्ताहिक स्पेशल 4 जनवरी और ट्रेन संख्या 04718, तिरुपति-हिसार साप्ताहिक स्पेशल 6 जनवरी को रद्द रहेगी। वहीं, यात्रियों की सुविधा के लिए संचालित होने वाली हिसार-तिरुपति-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा के मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है।
 
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 04717, हिसार-तिरुपति साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 11 जनवरी से आगामी आदेशों तक हिसार से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 2:10 बजे रवाना होकर सोमवार को सुबह 9:15 बजे तिरुपति पहुंचेंगी। ट्रेन संख्या 04718, तिरूपति-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 13 जनवरी से आगामी आदेशों तक तिरुपति से प्रत्येक सोमवार को रात 11:45 बजे रवाना होकर बुधवार को रात 10:25 बजे हिसार पहुंचेगी। इस ट्रेन में 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 6 द्वितीय शयनयान, 4 द्वितीय साधारण व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे। संवाद


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static