सड़क पर चोटिल पड़े व्यक्ति के लिए फरिश्ता साबित हुए राज्यमंत्री कर्णदेव कम्बोज

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 01:03 PM (IST)

कुरूक्षेत्र(रणदीप रोर): राज्यमंत्री कर्णदेव कम्बोज आज सड़क पर चोटिल पड़े व्यक्ति के लिए उस समय रहमत का फ़रिश्ता साबित हुए जब मंत्री कम्बोज ने जिले की मंडियों का दौरा करते हुए एक व्यक्ति को सड़क पर अधमरी हालत में देखा। जिसे वो जानते तक नहीं थे इसके बावजूद उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए काफिला रुकवाया। गाड़ी से नीचे उतरे और पीडित का हालचाल जाना।
PunjabKesari
हादसे में घायल व्यक्ति को सड़क से उठाकर अपनी पायलट गाडी से न सिर्फ अस्पताल पहुचाया। अपितु डॉक्टरों को खुद फोन कर घायल के त्वरित उपचार के आदेश दिए। दरअसल, कुरुक्षेत्र के पिपली के पास जीटी रोड पर दो मोटरसाइकिल सवार की आपस मे भिड़ंत हो गई। जिससे एक व्यकिती गंभीर रूप से घायल हो गया। उसी रास्ते से खाद्य व आपूर्ति मंत्री कारण देव कम्बोज गुजर रहे थे। उन्होंने घायल व्यकित को देखा तो उसे उठाकर पायलट गाड़ी से सिविल अस्पताल इलाज के लिए ले गए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Related News

static