मंत्री विपुल गोयल ने पेश किया 'प्लास्टिक फ्री हरियाणा' का शानदार उदाहरण (VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Jul 29, 2018 - 02:29 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने हरियाणा में चलाए जा रहे प्लास्टिक के खिलाफ अभियान को लेकर एक बैठक में शानदार उदाहरण पेश किया है। दरअसल, विपुल गोयल फरीदाबाद की एसआरएस रेजीडेंसी में आयोजित विकास कार्यों के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां जब उन्हें पानी पीने के लिए प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने के लिए दिया गया तो उन्होंने पानी पीने से मना कर दिया।

उन्होंने कहा कि मैं प्लास्टिक की बोतल या गिलास से कभी किसी कार्यक्रम में पानी नहीं सकता। विपुल गोयल ने लोगों से की प्लास्टिक का बहिष्कार करने अपील की। वहीं एसआरएस रेजीडेंसी में विपुल गोयल ने 18 करोड़ की लागत से सीवर लाइन का उद्घाटन किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static