बाजार से सामान लेने गई नाबालिगा नहीं लौटी घर, परिजनों को अपहरण की आशंका

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2020 - 01:41 PM (IST)

भूना (पवन): एक महिला ने अपनी नाबालिग भतीजी के अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस को शिकायत की है। वार्ड-9 के पार्षद प्रतिनिधि आतु सोनी के साथ शिकायत की प्रति मीडियाकर्मियों को सौंपते हुए लड़की के चाचा व फूफा ने बताया कि उनकी भतीजी अपने माता-पिता की मृत्यु के बाद से भूना में अपनी बुआ के पास रह रही थी। 

10 जनवरी की शाम 5 बजे के करीब वह बाजार से सामान लेने गई थी लेकिन वापस घर नहीं पहुंची। उन्होंने अपने स्तर पर उसकी तलाश आरंभ की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। नाबालिगा के चाचा व फूफा ने आशंका व्यक्त की है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका अपहरण कर लिया है। उन्होंने लड़की की बरामदगी व दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static