हिसार में पुलिस के सिपाही पर हमला, बदमाशों ने चाकुओं से किए वार, सोने की चेन भी लूटी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 08:11 AM (IST)

हिसार: हरियाणा में रविवार रात यहां पुलिस के एक सिपाही पर मोटरसाइकिल सवार युवकों ने चाकुओं से हमला कर उससे सोने की चेन लूट ली। पुलिस ने बताया कि इस घटना में चौथा मिल निवासी सिपाही आदित्य कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आदित्य गुरुग्राम में तैनात है। वह शनिवार को छुट्टी लेकर घर आया था। अस्पताल में भर्ती आदित्य ने बताया कि वह रविवार रात करीब आठ बजे मोटरसाइकिल पर घरेलू सामान लेने बाजार गया था।

वापस लौटते समय जोगीराम की ढाणी के मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवकों ने उसका रास्ता रोक कर उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। वह जब घायल होकर गिर गया तो इस दौरान हमलावरों ने उसके गले से सोने की चेन निकाल ली। उसने एक हमलावर को दबोच भी लिया लेकिन उसके दूसरे साथी ने फोन कर वहां तीन अन्य युवकों को बुला लिया जो पकड़े गये युवक को छुड़ा कर फरार हो गये। पुलिस ने इस सम्बंध में मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static