गोली का निशाना मिस हुआ तो बदमाशों ने चाकूओं से युवक पर किया हमला,  मामले की जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 05:39 PM (IST)

पलवल(दिनेश): पलवल में अपने मनसूबों में कामयाबी हासिल करने के लिए बदमाशों ने एक ऐसी करतूत को अंजाम दिया जिसे सुनकर हर कोई हैरान हैं। यहां पलवल चांदहट में घर की ओर लौट रहे बाइक सवार दुकानदार पर तीन हमलावरों ने गोली चला पहले उसे घायल कर दिया और जब निशाना मिस हुआ तो आरोपियों ने दुकानदार पर चाकुओं से हमला कर दिया।

जिसके बाद घायल अव्स्था में दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पीड़ित लक्ष्मण ने बताया की अमरपुर पुलिस चौकी के पास बलई रोड पर उसकी दुकान है बीती रात दुकान को बंद कर वह अपने घर की और बाइक पर सवार होकर जा रहा था कि रास्ते में तीन बाइक सवारों ने उस पर फायर किया फायर मिस होने पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। पीड़ित का कहना है तीनों में से एक व्यक्ति ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था जबकि 2 को वह पहचानता है। एक जमीनी विवाद के चलते उस पर हमला किया गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Related News

static