Charkhi Dadri: बदमाशों ने पहले घर में की तोड़फोड़...फिर युवक पर छुरी व पत्थरों से किया हमला (VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 04:48 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत) : दादरी शहर में बदमाशों द्वारा पहले घर में तोड़फोड़ करने व बाद में काम से लौट रहे बिजली मैकेनिक पर चाकूओं से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। तोड़फोड़ व हमले की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। हमले में घायल को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।


बिजली मैकेनिक की कुछ दिन पहले कई युवकों के साथ हुई थी कहासुनी


बता दें कि कुछ दिन पहले दादरी शहर के गऊशाला निवासी बिजली मैकेनिक रविंद्र कुमार की कुछ युवकों के साथ आपसी कहासुनी हो गई थी। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया था। देर रात बिजली मैकेनिक के घर में बदमाशों द्वारा तोड़फोड़ की और बीच रास्ते में घर लौट रहे रविंद्र पर चाकू व पत्थरों से हमला कर दिया। हमलावरों ने उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। वहीं पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर हमलावरों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है।


पुलिस ने इस मामले में 4 को किया काबू 


डीएसपी हैडक्वार्टर विरेंद्र सिंह ने बताया कि बदमाशों द्वारा तोड़फोड़ करने पर हमला करने के मामले में पुलिस ने 7 नामजद सहित एक दर्जन पर केस दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने चार को काबू करते हुए जांच शुरू कर दी है। हमले में शामिल अन्य बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static