Rohtak: ट्रक यूनियन प्रधान के ऑफिस में घुसे बदमाश, तोड़फोड़ कर गल्ले से निकाला कैश, दी मारने की धमकी
punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2023 - 03:29 PM (IST)

रोहतक : आए दिन बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां बदमाशों ने रोहतक जिले में स्थित आईएमटी भाईचारा ट्रक यूनियन के प्रधान के ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए गल्ले से कैश निकाल लिया। युवक वहां मौजूद लोगों को गोली मरने की धमकी देते हुए चले गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि इससे पहले गैंगस्टर लॉरेंस का गुर्गा मोनू डागर यूनियन में हिस्सेदारी के लिए फायरिंग करवा चुका है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अमित उर्फ मिता व सतबीर सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
ट्रक यूनियन के प्रधान गांव बलियाणा निवासी जितेंद्र ने बताया कि उसके गांव का अमित उर्फ मीता, सतबीर अपने तीन दोस्तों के साथ कार में सवार होकर पहुंचे थे तथा गल्ले में रखे 10 हजार रुपए निकाल लिए। ऑफिस में मौजूद लोगों ने बताया कि युवकों ने उन्हें धमकी दी कि प्रधान आज तो नहीं मिला, लेकिन आगे उसे गोली मार देंगे।
आपराधिक किस्म का व्यक्ति है अमित
जितेंद्र ने बताया कि आरोपी अमित आपराधिक किस्म का व्यक्ति है। कुछ दिन पहले गांव में ही उसने झगड़ा और मारपीट की थी। इस मामले में उसके घर पर पंचायत हुई थी। पंचायत में अमित के परिवार वालों को बुलाकर समझाने के लिए कहा गया था। फोन पर भी अमित ने उसे देख लेने की धमकी दी थी। इसी रंजिश में वह अपने साथियों के साथ उसके ऑफिस में घुस आया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नए सर्वेक्षण में खुलासा, बाइडेन लोकप्रियता मामले में ट्रंप से 10 अंक पिछड़े

Delhi Ramlila news: रामलीला कमेटियों ने माना भाजपा का प्रस्ताव

Parivartini Ekadashi: आज करें ये उपाय, श्री हरि की कृपा से खुशियां खटखटाएंगी आपका द्वार

'लव जिहाद' और धर्मांतरण के खिलाफ अभियान को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए RSS ने बनाई नई रणनीति