प्रॉपर्टी मार्केटिंग कंपनी के आफिस पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 01:00 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): साइबर सिटी गुरुग्राम में मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के नजदीक सेक्टर 45 में शुक्रवार को एक बड़ी वारदात हुई, जहां पांच हथियारबंद बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी मार्केटिंग कंपनी के ऑफिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी । बताया जा रहा है कि बदमाशों ने ऑफिस को निशाना बनाते हुए 30 राउंड से भी ज़्यादा गोलियां चलाईं। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई ।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, बीती रात करीब 9 बजकर 20 मिनट पर सेक्टर 45 में प्रॉपर्टी मार्केटिंग कंपनी MNR Buildmark कंपनी के आलीशान दफ्तर का मेनगेट फांदकर 5 नकाबपोश बदमाश घुसे जिन्होने दफ्तर में घुसते ही ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरु कर दी । दफ्तर में लगे सभी शीशे चकनाचूर हो गए । वहीं दफ्तर के अंदर खड़ी लाखों की रुपए की BMW और जैगुआर कार में भी गोलियां लगी । गनीमत यह रही कि इस जानलेवा हमले में ऑफिस के अंदर मौजूद किसी भी व्यक्ति को गोली नहीं लगी और कोई घायल नहीं हुआ। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी पांचों बदमाश तुरंत मौके से फरार हो गए । पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुँचे और जाँच शुरू कर दी।

 

 

जांच अधिकारी SI बलजीत सिंह ने बताया कि घटनास्थल से गोलियों के 30 से अधिक खोल बरामद किए हैं। प्राथमिक जांच में पुलिस इसे आपसी रंजिश या रंगदारी से जुड़ा मामला मान रही है। पुलिस टीम आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके और उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित हो।

 

वहीं, मामले में एक गैंगस्टर द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हमले की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में कहा गया है कि जिस बिल्डर के कार्यालय पर फायरिंग की गई है उसका रिश्तेदार नितिन तलवार से उसका रुपयों का लेनदेन है। नितिन तलवार से उसने रुपए लेने हैं, लेकिन वह अपने परिवार सहित न्यूजीलैंड भाग गया। उसने अब रिश्तेदारों के जरिए उस पर दबाव बनाना शुरू किया है। इसके साथ ही उसने यह भी चेतावनी दी है कि जिसने भी उसके रुपए देने है वह सभी बिना देरी किए रुपए वापस लौटा दें अन्यथा इसी तरह से उनके घर, ऑफिसर पर फायरिंग की जाएगी। हालांकि पुलिस ने इस पोस्ट की पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static