मारुति कंपनी के कथित अधिकारी ने टेंडर के नाम पर युवक से की ठगी
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 10:05 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): मारुति कंपनी का कथित अधिकारी बनकर एक व्यक्ति से टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी के मुताबिक, राजीव यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रहेजा अटलांटिक सोसाइटी सेक्टर-31 का निवासी हैं। 23 जुलाई को एक अज्ञात व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया। उस व्यक्ति ने खुद को मारुति कंपनी का अधिकारी बताया और उन्हें एक आकर्षक टेंडर दिलाने का प्रस्ताव दिया। जालसाज ने राजीव को भरोसा दिलाया कि टेंडर मिलने के बाद उन्हें बड़ा मुनाफा होगा।
आरोपियों के झांसे में आकर राजीव यादव ने टेंडर की प्रक्रिया और अन्य शुल्कों के नाम पर कुल 2 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। पैसे देने के बाद जब राजीव ने उस व्यक्ति से संपर्क करने की कोशिश की तो उसका फोन बंद मिला और वह गायब हो गया। तब उन्हें एहसास हुआ कि वे धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। राजीव यादव ने तुरंत साइबर क्राइम ईस्ट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) और 319 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।