सदर थाने के सामने महिला का दिन दहाड़े बदमाशों ने छीना मोबाइल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 10:08 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सदर थाने से चंद कदमाें की दूरी पर स्थित सुभाष चौक पर बदमाशों द्वारा महिला का दिन दहाड़े मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है। सदर थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, शालिनी सिंह ने शिकायत में बताया कि वह अपने काम से कहीं जा रही थी। जब वह सुभाष चौक पर सदर थाने के नजदीक पहुंची तो उसी दौरान दो अज्ञात बाइक सवारों ने उनका पीछा किया और अचानक उनके हाथ से उनका मोबाइल फोन छीन लिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती, आरोपी मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद शालिनी सिंह ने तुरंत सदर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उनकी शिकायत पर  भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 3(5) और 304 के तहत केस दर्ज कर लिया है। सदर थाना पुलिस का कहना है कि वे आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static