सोनीपत में दिन दहाड़े युवक पर बदमाशों ने बरसाई गोली, आपसी रंजिश का मामला

punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2023 - 08:54 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): जिले में लगातार बदमाश दहशत फैलाने के लिए गोलियां चला रहे हैं। सोनीपत पुलिस केवल कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के दावे तक सिमट कर रही गई है। आए दिन बदमाश दिनदहाड़े  गोलियां बरसा कर फरार हो जाते हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला सोनीपत के न्यू जीवन नगर से सामने आया है, जहां फास्ट फूड की दुकान के बाहर बैठे अभिषेक नाम के युवक पर बाइक सवार तीन युवकों ने गोलियां चला दी। अभिषेक को दो गोलियां पैर में मारी गई है। वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

न्यू जीवन नगर में उस समय सनसनी फैल गई जब फास्ट फूड की दुकान पर बैठे अभिषेक नाम के युवक पर बाइक सवार तीन युवकों ने गोलियां चला दी। घायल अवस्था में अभिषेक को सिविल अस्पताल लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। अभिषेक पर गोलियां चलाने वाले युवक न्यू जीवन नगर के ही रहने वाले ध्रुव, रोहित और विशाल हैं। तीनों ने अभिषेक के साथ रंजिश रखी हुई थी। जिसके चलते उस पर गोलियां चलाई हैं। वारदात की सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

इस मामले की जानकारी देते हुए एसीपी नरसिंह ने बताया कि न्यू जीवन नगर में अभिषेक नाम के युवक पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोलियां चलाई हैं। पीड़ित अभिषेक के पैर में गोली लगी है, हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अभिषेक को गोली क्यों मारी गई है। इस पूरे मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static