सिरसा: बदमाशों ने पीडब्ल्यूडी कर्मचारी को बनाया बंधक, फिर लाठी-डंडों से पीटा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 02:21 PM (IST)

सिरसा: सिरसा में रंजिश के चलते पीडब्ल्यूडी बीएंडआर में प्लंबर का काम करने वाले एक कारिंदे का अपहरण कर उसे बंधक बनाकर मारपीट की गई । पीड़ित ने पांच आरोपियों के खिलाफ पुलिस को मामले की शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में प्रवेश कुमार उर्फ पेची पुत्र वजीर चंद निवासी अहमदपुर ने बताया कि वह हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत सिरसा में पीडब्ल्यूडी विभाग में पलंबर का कार्य करता है।

बीते दिन वह चंडीगढ़िया मोहल्ला सिरसा में खालसा स्कूल के पास गली में काम कर रहा था। उसी समय तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर उसके पास पहुंचे और उसे जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने साथ ले गए। उसने बताया कि पहले भी उक्त युवकों ने उसके साथ मारपीट की थी। जिसके चलते उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी। जिससे रंजिश रखते हुए उन्होंने उसके साथ अब फिर से मारपीट की है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static