KMP पर गाड़ी चालक से लूट, पहले चालक की लाठी डंडो से की पिटाई... कंपनी की पेमेंट लेकर आया था पीड़ित
punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 04:22 PM (IST)
बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार धनखड़): बहादुरगढ़ से होकर गुजर रहे कुंडली–मानेसर–पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर देर रात लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। बदमाशों ने एक गाड़ी चालक से मारपीट कर उसकी गाड़ी की डिक्की में रखे करीब दो लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। पीड़ित की पहचान सूबे सिंह के रूप में हुई है, जो करनाल से अपनी कंपनी की पेमेंट लेकर बहादुरगढ़ लौट रहा था। गाड़ी में उसके साथ उसका भतीजा सुनील भी मौजूद था।
पीड़ित के अनुसार, रात के समय वापसी के दौरान भतीजे सुनील ने लघुशंका के लिए गाड़ी रुकवाई। इसी दौरान दो गाड़ियों में सवार बदमाशों ने आगे-पीछे से उनकी गाड़ी को घेर लिया। बदमाशों ने केवल सूबे सिंह को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा और गाड़ी की डिक्की में रखी नकदी लूट ली। हैरानी की बात यह रही कि बदमाशों ने भतीजे सुनील के साथ कोई मारपीट नहीं की। इसी को लेकर पीड़ित सूबे सिंह ने अपने भतीजे पर बदमाशों के साथ मिलीभगत होने का आरोप लगाया है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित के बयान के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है। फिलहाल पुलिस भतीजे की भूमिका की भी गहनता से जांच कर रही है।