गन प्वाईंट पर चालक को बंधक बनाकर ट्राला लूटा

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2023 - 06:38 PM (IST)

गुडग़ांव,(ब्यूरो): बिलासपुर थाना एरिया में बोलेरो में आए बदमाशों द्वारा गन प्वाईंट पर चालक का किडनेप कर ट्राला लूटने का मामला सामने आया है। आरोपी चालक को गुडग़ांव छोडक़र फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के जयपुर निवासी अमृतपाल सिंह ने कहा कि वह गोल्ड कॉर्प ग्लोबल लॉजिस्टिक कंपनी में ड्राइवर है। बीती 8 जुलाई की रात को वह ट्राले में राजस्थान के खेतड़ी से के्रशर और रोडी लोड करके हापुड़ के लिए जा रहा था। वह कापड़ीवास के निकट दिल्ली की ओर फ्लाईओवर चढऩे लगा तो एक बोलेरो ने ट्रक को रुकवाया। बोलेरो चालक ने कहा कि अमृतपाल ने एक्सीडेंट करके उसके भाई का पैर तोड़ दिया है। वे उसे थाना ले जाने के लिए आए हैं। जिस पर दो युवक उसके ट्रक में आ गए जिन्होंने उसे हथियार के बल पर बंधक बना लिया और नीचे उतारकर बोलेरो गाड़ी में बैठा लिया।

 

आरोप है कि इन युवकों ने हथियार के बल पर उसका सिर नीचे कर दिया और गुडग़ांव की तरफ ले आए जबकि अन्य बदमाश उसके ट्रक को ले गए। आरोपी मेवाती भाषा में बात कर रहे थे और दो लोगों का नाम शोएब और शारुख पुकार रहे थे। आरोपियों ने जब उसे गुडग़ांव में छोड़ा तो उसने इस घटना की जानकारी अपनी कंपनी में दी। मैनेजर के गुरुग्राम पहुंचने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत बिलासपुर थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static