क्रिकेट खेलने गए बच्चे को बदमाशों ने किया किडनैप, फिरौती न मिलने पर की मासूम की हत्या
punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 09:49 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद में क्रिकेट खेलने गए 11 साल के बच्चे का दो बदमाशों ने अपहरण कर हत्या करने का मामला सामने आया है। बदमाशों को जब फिरौती नहीं मिली तो मासूम की हत्या कर दी। बदमाशों ने हत्या के बाद एक्सीडेंट दिखाने के लिए शव को मांगर इलाके में फेंक दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हे पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार 11 वर्षीय विनय क्रिकेट खेलने गया था लेकिन अचानक गायब हो गया। विनय के पिता ने उसे खोजने की कोशिश की थी, लेकिन पूरी रात जब वह नहीं मिला, तो उसने सुबह इसकी पुलिस को शिकायत दी थी। इसके बाद बच्चों के पिता को अपहरणकर्ताओं का फोन आया और और उन्होंने उसे अपने बच्चों को लौटने की एवज में उससे 50 हजार की फिरौती मांगी और कहा कि यदि उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी तो उसे अपने बच्चों से हाथ धोना पड़ेगा।
पिता पहले ही दे चुका था पुलिस को शिकायत
लेकिन बच्चे का पिता पहले ही पुलिस को अपने बच्चों की गुमशुदगी की शिकायत दे चुका था। कुछ देर बाद उसके पास पुलिस का फोन आया कि एक बच्चे का शव मांगर इलाके में पड़ा मिला है, जिसके शब को चुनाव के लिए फरीदाबाद के बीके अस्पताल में रखवाया गया है। बीके अस्पताल में पुलिस के साथ पहुंचे पिता ने अपने बच्चों की पहचान की।
पुलिस को सुबह मिली थी शिकायत
एसीपी क्राइम अमन यादव ने खुलासा करते हुए बताया कि बच्चे के पिता ने पुलिस को सुबह लगभग 9:30 बजे शिकायत दी थी इसके कुछ देर बाद भी उसके पास फिरौती के लिए फोन आया लेकिन तब तक अपहरणकर्ता उसके बच्चे की हत्या कर उसके शव को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए बोरी में भरकर मांगर इलाके में फेंक कर फरार हो चुके थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत दोनों आरोपियों को एसजीएम नगर इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया गया जिनकी पहचान अजीत सिंह और शाहबाद के रूप में हुई है दोनों आपस में दोस्त हैं।
पकड़े जाने के डर मासूम को उतार मौत के घाट
पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनके ऊपर कर्ज था इसी के चलते उन्होंने बच्चे का अपहरण किया था और बच्चे को अपने पास रखा था बच्चे के शोर मचाने पर उन्होंने उसका मुंह दबा दिया। जिसके चलते बच्चा बेहोश हो गया और फिर शाम को उन्होंने पकड़े जाने के डर से बच्चे के सिर में कोई वजनदार चीज मारकर उसकी हत्या कर दी थी और उसके शव को मानकर इलाके में फेंक दिया था।
एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि बदमाशों ने बच्चे का अपहरण स्कूटी से किया था अपहरण करने में दोनों साथ थे। फिलहाल दोनों को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि वारदात में प्रयोग स्कूटी और मोबाइल की बरामद की की जा सके।