सवारी बनकर बैठे युवकों ने ऑटो चालक को पीटकर किया बेहोश, लूटपाट के बाद हुए फरार

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 08:43 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सवारी बनकर ऑटो में बैठै तीन युवकों ने चालक को पीट-पीटकर बेहोश कर दिया। आरोपियों ने चालक को सड़क किनारे फेंक दिया और ऑटो व चालक की जेब में रखे रुपए लेकर आरोपी फरार हो गए। होश में आने के बाद चालक ने इसकी शिकायत सेक्टर-40 थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस को दी शिकायत में बिहार के रहने वाले नारायण ने बताया कि वह सुखराली में परिवार सहित किराए पर रहते हैं। उन्होंने संयोग कुमार का ऑटो किराए पर लिया हुआ है। 25 जुलाई की शाम को वह सिग्नेचर टावर चौक से सेक्टर-31 की तरफ रात करीब 11 बजे जा रहा था। स्टॉर मॉल से पहले तीन युवकों ने ऑटो रुकवाया और झाड़सा जाने की बात कही।

 

आरोप है कि ऑटो में बैठते ही आरोपियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान वह बेहोश हो गया जिसके बाद आरोपियों ने उसे ऑटो से नीचे फेंक दिया और उसका ऑटो छीनकर फरार हो गए। आरोपियों ने उनकी जेब में रखे 500 रुपए भी निकाल लिए। होश में आने के बाद वह दवा लेकर घर चले गए। इस बारे में उन्होंने ऑटो मालिक और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static