कैब ड्राइवर की हत्या कर लूट, झाड़ियों में मिला शव

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2026 - 11:21 AM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): कैब ड्राइवर की हत्या कर लूट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बदमाशों ने ऑनलाइन कैब पोर्टल Rapido के जरिए कैब बुक की और जब कैब ड्राइवर उन्हें लोकेशन पर छोड़ने के लिए जा रहा था तो बदमाशों ने रास्ते में पेशाब करने का बहाना बनाकर कैब रुकवा ली और मफलर से गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपियों ने शव को फर्रूखनगर एरिया में सरसो के खेत में फेंक दिया था और कैब लेकर फरार हो गए थे। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

वहीं, जब दोपहर को ड्यूटी जाने के बाद देर रात तक कैब ड्राइवर घर नहीं लौटा तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जब कैब की जीपीएस लोकेशन पता लगाई तो कैब दिल्ली के होली चौक पर होना सामने आया। इस पर गुड़गांव पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से गाड़ी को ट्रेस कराकर एक व्यक्ति को काबू कर लिया जिसकी पहचान औरेया उत्तर प्रदेश निवासी शानू (21) के रूप में हुई। आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह अपने एक साथी के भाई की कैब चलाता था। उसने अपने साथी के साथ मिलकर कैब लूटने की योजना बनाई और Rapido के जरिए कैब बुक करके बसई में जोहड़ के पास बुलाई और फर्रूखनगर जाने के लिए कहा। रास्ते में पेशाब का बहाना बनाकर आरोपियों ने गाड़ी रुकवाई और सूरज की मफलर से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को सरसो के खेतों में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को काबू कर उसकी निशानदेही पर मृतक का शव खेतों से बरामद कर लिया है। 

 

मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या कर लूट करने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को आज अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपी से रिमांड के दौरान उसके साथियों का पता लगाकर उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी। मामले में पुलिस जांच कर रही है। आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static