ट्रेन में लूट का विरोध करना यात्रियों को पड़ा भारी, चाकू से हमला कर बदमाश हुए फरार
punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2024 - 12:15 PM (IST)
अंबाला (अमन कपूर) : ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट, छीना-झपटी और सामान चोरी की वारदातें दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं। देर शाम भी 2 यात्रियों से लूट का प्रयास हुआ। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। घटना अंबाला से दुखेड़ी रेलवे स्टेशन के बीच देर शाम की है। हमले में घायल दोनों यात्रियों को आनन-फानन में अम्बाला कैंट सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार जारी है।
बता दें कि शहीद एक्सप्रेस ट्रेन अमृतसर से जयनगर जा रही थी। जब ट्रेन अम्बाला से कुछ दूर ही पहुंची तो इसी दौरान ट्रेन में ही तीन युवकों ने दो युवकों से लूट का प्रयास किया। जब दोनों युवकों ने विरोध किया तो तीनों आरोपी युवकों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी भाग गए। इसी बीच किसी तरह ट्रेन को किसी ने रुकवाया। सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम पोस्ट बराड़ा से मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान मूल रूप से गोरखपुर निवासी, हाल लुधियाना निवासी संदीप व संजय के रूप में हुई। संदीप को हमले में पेट पर ज्यादा चोट आने पर उसे चंडीगढ़ रेफर किया गया है। वहीं संजय के हाथ पर चोट लगी है। घायलों ने बताया कि शाम को वह ढंढारी कलां रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए थे और गोरखपुर जा रहे थे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और घायलों के ब्यान पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)