रेवाड़ी में सब्जी खरीदने जा रहे 2 लोगों से बदमाशों ने की लूट, चाकू की नोंक पर कैश छीन हुए फरार
punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 12:34 PM (IST)

रेवाड़ी : आए दिन बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है जहां रेवाड़ी जिले में आज सुबह बाइक सवार बदमाशों ने दो लोगों के साथ लूटपाट की। बदमाश चाकू की नोक पर कैश छीन भाग गए। दोनों बावल रोड स्थित बिठवाना सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए जा रहे थे। लूटपाट की सूचना मिलने के बाद पुलिस के अलावा CIA-2, CIA-3 की टीमें भी वारदात स्थल पर पहुंची। पुलिस टीमों ने नाकाबंदी भी की, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया।
जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी शहर निवासी गिरीश अपनी स्कूटी और बाबूलाल अपनी बाइक पर दोनों सुबह बावल रोड स्थित गांव बिठवाना सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए गए थे। दोनों शहर के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले है। दोनों आगे-पीछे चल रहे थे। मंडी क्रॉस करते ही बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पहले गिरीश की स्कूटी को रोका और फिर बाबूलाल को भी रोक लिया। दोनों की गर्दन पर चाकू लगा दिया। बदमाशों ने गिरीश से 3500 रुपए और बाबूलाल से 5 हजार रुपए कैश छीन लिए। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)