3 दिन से लापता व्यक्ति ने की आत्महत्या, IPS के घर पर करता था सफाई का काम
punjabkesari.in Saturday, Nov 20, 2021 - 08:37 AM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : चंडीगढ़ सेक्टर-19 के मकान नंबर 1376 काम करने वाले 49 साल के राम पाल ने सर्वेंट क्वाटर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर थाना प्रभारी, डीएसपी और फोरेंसिक टीम भी पहुंची और मौके से नमूने एकत्र किए। पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है। बताया जा रहा है कि जिस घर में राम पाल ने आत्महत्या की है वह घर एक आईपीएस का है। जहां पर वह सफाई का काम करता था। मृतक राम पाल काम खत्म करने के बाद हर रोज अपने घर पंचकूला राजीव कॉलोनी चला जाता था।
परिजनों का आरोप है कि कि 3 दिन से रामपाल लापता है और उनकी तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। मृतक के बेटे सोनू का कहना है कि कई बार आईपीएस साहिब की कोठी पर भी आए पर यहां पर काम करने वालों ने हर बार हमें यह कह कर भेज दिया कि हमने सारा घर देख लिया है लेकिन तुम्हारे पिता का कुछ पता नहीं लग रहा, लेकिन आज जब दोपहर को हम आए तो हमें पुलिस ने बताया की हमारे पिता ने फांसी लगा ली है।
वहीं पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट और ना ही कुछ ऐसे सबूत नहीं मिले है। वहीं परिजन भी यही आरोप लगा रहे है कि जब 3 दिनों से कुछ पता नहीं चल रहा तो आज कैसे पता लग गया कि राम पाल ने इस घर में आत्महत्या कर ली है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)