नहर में मिला लापता व्यक्ति का शव, पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया शव
punjabkesari.in Monday, Jun 13, 2022 - 01:18 PM (IST)

जगाधरी : गांव मुंडाखेड़ा से लापता व्यक्ति का शव रविवार को पश्चिमी यमुना नहर से मिला। उसकी बाइक व मोबाइल भी फतेहपुर नहर पुल के पास मिला था। इसके बाद से ही पुलिस व गोताखोर राजीव कुमार टीम के साथ नहर में उसकी तलाश कर रही थी।
पुलिस के अनुसार गांव मुंडाखेड़ा निवासी कुलबीर सिंह शनिवार शाम से लापता था। रविवार को उसकी बाइक व मोबाइल फतेहपुर नहर के पास से मिला। जिसके बाद से ही उसके नहर में डूबने की आशंका जताई जा रही थी। थाना प्रभारी लज्जा राम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
IPS suicide case: शव का चौथे दिन भी पोस्टमार्टम नहीं, पत्नी व दलित संगठन DGP-SP की गिरफ्तारी पर अड़े
