लापता विमान के पायलट आशीष तंवर के परिजनों ने मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2019 - 02:50 PM (IST)

दिल्ली (कमल कंसल): अरुणाचल प्रदेश में लापता हुए के एएन-32 एयरक्राफ्ट के पायलट आशीष तंवर के परिवार ने गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। आशीष की मां ने बताया कि मुलाकात में राजनाथ सिंह उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द खोज पूरी कर ली जाएगी। सभी टीमें जांच में लगी हुई हैं और पूरी तरह से भरपूर कोशिश की जा रही है कि भारतीय वायु सेना के लापता विमान में मौजूद 13 लोगों को जल्दी खोज लिया जाएगा। वहीं आशीष के चाचा शिव नारायण ने कहा कि राजनाथ सिंह जी ने हमारे सामने अधिकारियों को फोन लगाया और आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी लोगों को खोज लिया जाएगा।

बता दें कि आशीष तंवर ने कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने के बाद दिसंबर 2013 में वायु सेना ज्वाईन की थी. साल 2015 के मई माह में बतौर पायलट तैनात हुए थे। पायलट आशीष तंवर के चाचा शिवनारायण तंवर ने बताया कि मदद तो मिल रही है लेकिन सरकार की तरफ से कोई आउटपुट निकल कर नहीं आया है। विमान अगर क्रेश होता तो मलबा तो मिलता अभी तक विमान का पता ही नहीं चला है। अगर लोकेशन चीन की तरफ पाई गई है तो सरकार चीन सरकार से बात करे। हमारी सरकार से मांग है सरकार चीन से बात करे. सर्च अभियान को बढ़ाये।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static