विधायक का शिक्षा मंत्री पर तंज, बोले- अंग्रेजी नहीं आती तो शिक्षा मंत्री बनना जरूरी था और कोई विभाग पकड़ लेते

punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 04:04 PM (IST)

रोहतक (दीपक): रोहतक के लाखन माजरा में बास्केटबाल नेशनल खिलाड़ी हार्दिक राठी और बहादुरगढ़ में अमन छात्र की बास्केटबाल के लोहे के पोल के नीचे दबने से मौत के बाद सरकार और विपक्ष अब होश में आया है। अब सरकार भी खराब पड़े  खेल स्टेडियमों की रिपोर्ट मांग रही है और विपक्ष भी हादसे के बाद अब इस मामले को भुनाने में लगा है।
 

कांग्रेस की तरफ से खेल स्टेडियमो की खस्ता हालात को लेकर सवाल उठा रही है मगर उससे पहले न सत्ता और न विपक्ष इन खेल स्टेडियम की जर्जर हालात को लेकर ग्राउंड पर जा कर देखा।  आज रोहतक के राजीव गांधी खेल कॉम्प्लेक्स जोकि प्रदेश सबसे बड़ा खेल स्टेडियम है वहां के खराब पड़े अनेक खेल कोर्ट और पोडियम,पीने के पानी,शौचालय जैसे की खराब हालात को लेकर कांग्रेस के रोहतक शहर से विधायक बीबी बत्रा ने मीडिया के साथ वहां का जायजा लिया। वहां के खराब हालात को लेकर सरकार को निशाने पर लिया।  

कांग्रेस के विधायक बीबी बत्रा ने रोहतक के राजीव गांधी खेल कॉम्प्लेक्स के मीडिया के साथ जर्जर हालात दिखाते हुए बोले हमने इतना अच्छा स्टेडियम बना कर दिया मगर इस बीजेपी सरकार ने दस में कोई ध्यान दिया आज यह बदहाल हो गया। यह 112 एकड़ में स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स है इसकी मै पूरी लड़ाई लडूंगा। लाखन माजरा में दस करोड़ स्टेडियम को दे उसका नाम हार्दिक राठी के नाम से रखे। वहीं शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा द्वारा मुझे इंग्लिश नहीं आती वाले बयान पर बोले पहला ऐसा शिक्षा मंत्री है जो बोल रहा मुझे अगर इंग्लिश नहीं आती तो दूसरा विभाग पकड़  ले।क्योंकि निजी स्कूल CBSE में इंग्लिश में पढ़ाई होती जबकि सरकारी स्कूलों में भी इंग्लिश पढ़ाई जाती है। इनका डिपार्मेंट वाला शिक्षा मंत्री बोल रहा कि मुझे इंग्लिश नहीं आती। उसको पता नहीं होता बोलना क्या है।        


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static