कांग्रेस विधायक ने छठ महापर्व पर श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं

punjabkesari.in Sunday, Oct 30, 2022 - 07:54 PM (IST)

रेवाड़ी(महेन्द्र): आज देश भर में छठ महापर्व को उत्साह के साथ मनाया जा रहै है। रेवाड़ी में कृत्रिम घाट बनाए गए है,जहां श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली है। इस अवसर पर विधायक चिरंजीव राव उनकी धर्मपत्नी व लालू प्रसाद यादव की पुत्री अनुष्का राव भी कृत्रिम घाट पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने पूर्वांचल वासियों को छठ की शुभकामनाएं दी। अनुष्का ने आरजेडी समर्थकों द्वारा भारतीय नोट पर गांधी जी के साथ लालू यादव का फोटो लगाने की मांग पर कहा कि यह समर्थकों का प्यार है,वैसे नियमों के हिसाब से गांधी जी ही ठीक हैं।   

कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ने आदमपुर चुनाव को लेकर कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश ही जीत हासिल करेंगे। इस दौरान उन्होंने पंचायती राज चुनाव को लेकर प्रदेश वासियों से अपील किया कि सभी को मतदान करके उचित प्रत्याशी को विजयी बनाना चाहिए,जिससे गांव का विकास हो सके।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static