रेवाड़ी से विधायक चिरंजीव राव कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 11:17 AM (IST)

रेवाड़ी: रेवाड़ी से विधायक चिरंजीव राव कोरोना की चपेट में आ गए है। विधायक के पिता पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने ट्वीट कर दी यह जानकारी वहीं चिरंजीव राव ने भी ट्वीट करते हुए लिखा 'प्रारंभिक लक्षण दिखते ही कोरोना जाँच करवाने पर मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। डाक्टरों की निगरानी में सभी पैरामीटर की जाँच सामान्य हैं और आगे का उपचार जारी हैं। मैं अनुरोध करूँगा पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोग अपनी जाँच अवश्य करा लें'।
प्रारंभिक लक्षण दिखते ही कोरोना जाँच करवाने पर मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है।
— Chiranjeev Rao (@Chiranjeev_INC) May 4, 2021
डाक्टरों की निगरानी में सभी पैरामीटर की जाँच सामान्य हैं और आगे का उपचार जारी हैं।
मैं अनुरोध करूँगा पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोग अपनी जाँच अवश्य करा लें।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)